Site icon Latest News & Updates

District CEO Morena : राजस्व अधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर विशेष ध्यान दें – जिला सीईओ मुरैना

District CEO Morena : राजस्व अधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर विशेष ध्यान दें - जिला सीईओ मुरैना

District CEO Morena : राजस्व अधिकारी विभागीय कार्य के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर विशेष ध्यान दें - जिला सीईओ मुरैना

District CEO Morena : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने समस्त राजस्व अधिकारियों के विभागीय कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अभिलेख, डायवर्सन, नक्शा तरमीन में स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये निराकरण की समय-सीमा भी तय कर दी है। इसके साथ उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्य के साथ-साथ अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिले में वृहद स्तर पर जुलाई माह में वृक्षारोपण किया जाना है। मुरैना जिले में 5-6 से लाख पौधे लगाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में राजस्व और विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद, आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

प्रदेश सरकार द्वारा वृहद स्तर से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है

सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वृहद स्तर से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। मुरैना जिले में भी हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये। उन्होंने जहां तक भी कहा कि आप अपनी मां, पिता के साथ भी सेल्फी लेकर पौधा लगा सकते है। उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में लगभग 5-6 लाख पौधे जुलाई माह में लगाने के लिये लक्ष्य निश्चित किया है। इसके लिये समस्त अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ गड्डे खुदाई का कार्य करके प्लानिंग भी तय करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा दो लाख पौधे लगाये जायेंगे। इसके साथ ही बहरारा जागीर में जनपद सीईओ प्लानिंग करें, शुक्रवार को कलेक्टर द्वारा पौधरोपण किया जायेगा।

मुरैना जिले में 1314 पेंडेसी नामान्तरण की पोर्टल पर दिख रही है

बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने कहा कि मुरैना जिले में 1314 पेंडेसी नामान्तरण की पोर्टल पर दिख रही है। इस पेंडेसी को 15 जुलाई तक निराकृत करें। उन्होंने कहा कि बटवारा के तहत 206 प्रकरण लंबित है, इसके लिये 06 माह के लंबित प्रकरण 15 जुलाई तक और 3 माह के लंबित प्रकरण 31 जुलाई 2024 तक निराकृत किये जायें। अपर कलेक्टर ने कहा कि जिले में सीमांकन का मात्र 26-27 प्रतिशत है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है, इस कार्य में तेजी लायें। उन्होंने डायवर्सन की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रत्येक तहसीलदार लक्ष्य मानकर 200-200 केस बनाये, ताकि प्रगति प्रदेश में अच्छी दिख सके। उन्होंने नक्शा तरमीन के तहत सभी तहसीलदार को निर्देश दिये कि पुराने नक्शा विहीन कितने गांव पंचायते है। सभी तहसीलदार ये बतायें, ढूढ़ने की क्या कार्यवाही की जा रही है। सभी तहसीलदार लिखित में एसडीएम को प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम नक्शा तरमीन के लिये प्रतिदिन सुबह गूगल मीट अवश्य करें। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत बताया कि 70 ग्रामों का प्रथम प्रकाशन 31 जुलाई तक किया जाये, समस्त तहसीलदार यह सुनिश्चित करें, जिसकी रिपोर्ट एएसएलआर को अवगत कराये।

Exit mobile version