Delhi Mahila Samman Yojana : दिल्ली की महिलाओं को कैसे मिलेगें एक हजार? मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों संग की बैठक

Delhi Mahila Samman Yojana : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस साल के बजट में घोषित की गई मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह महिलाओं को देने का ऐलान किया। दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का खाका तैयार करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। बजट में घोषणा की गई थी कि 18 साल या उससे अधिक उम्र की दिल्ली की महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे, लेकिन हर महिला को यह रकम नहीं मिलेगी केंद्र और राज्य सरकारों की दूसरी लाभकारी योजना की तरह ही इस योजना के लाभार्थी चुनने के लिए भी एक क्राइटेरिया तय किया जाएगा पात्रता के इन मानदडों पर फिट बैठने वाली महिला कोई इस योजना का लाभ मिलेगा।

Table of Contents

दिल्ली सचिवालय में मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों संग की बैठक

दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में एक मीटिंग भी की जिसमें योजना का खाका कैसा हो, इस बारे में चर्चा की गई। अधिकारियों का सुझाव था की इनकम के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाना चाहिए। जो महिलाएं नौकरी करती हैं या इनकम टैक्स देती है या जिनकी मासिक परिवार आय एक एक सीमा से अधिक है या जिन महिलाओं के नाम पर कोई गाड़ी रजिस्टर्ड है, ऐसी महिलाओं को इस स्कीम से बाहर रखा जा सकता है।

किन महिलाओं को मिलेगा योजना का फायदा

मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जाकर वहां पहले से चल रही इस तरह की योजनाओं की स्टडी करके देखें की इन दोनों राज्यों में इस योजना को किस तरह से लागू किया गया है और क्या नियम बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 21 साल से 60 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की सहायता दी जाती है। जो महिलाएं इनकम टैक्स देती हैं या जिनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपए से अधिक है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता।

कब से शुरू होगी मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को अभी अमली जामा पहनाया जाना बाकी है योजना का खाका तैयार होने के बाद एक प्रस्ताव तैयार करके उसे पर वित्त और कानून जैसे संबंधित विभागों की राय ली जाएगी। प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। कैबिनेट से अप्रूवल के बाद एलजी से मंजूरी ली जाएगी और तभी यह स्कीम लागू हो सकेगी। ऐसे में अभी जमीनी स्तर पर इस स्कीम को लागू होने में वक्त लग सकता है। इस योजना की स्टडी करने के लिए जल्द ही अधिकारियों की एक टीम बनाकर उन्हें दोनों राज्य भेजा जाएगा। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत 21 से 65 साल तक की महिलाओं को हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र में भी एक तय क्राइटेरिया के तहत ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment