Indore divisions news : BJP विधायकों का  अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला  बोल , जानिए कौन से जिले में मच गया बवाल

Indore divisions news : BJP विधायकों का  अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला  बोल , जानिए कौन से जिले में मच गया बवालमध्य प्रदेश के इन्दौर संभाग के खरगोन जिले में सैंकड़ों किसानों के उपज का 4 करोड़ 70 लाख रुपए न मिलने पर नाराज किसानों ने जिले के कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर और साथ में  BJP के दो विधायक ने भी किसानों के साथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और राशि दिलाने की बात कही. मजे की बात तो यह है कि जब श्री मान कलेक्टर महोदय के इस बात का पता चला तो फिर क्या था.उन्होंने भी किसानों की पीड़ा को जमीन पर बैठकर सुना।

बड़वाह से BJP विधायक सचिन बिरला , खरगोन के बीजेपी विधायक बालकृष्ण पाटीदार और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने धरना दे रहे किसानों के से सीढ़ीयों पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना।"

बीजेपी विधायक कृषि मंत्री से हुई बात,सीएम को अवगत कराकर किसानों की राशि दिलाई जायगी 

किसानों के धरना प्रदर्शन के बीच विधायक सचिन बिरला की कृषि मंत्री अटल सिंह कंसाना से फोन पर बात हुई इसके बाद किसानों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर धरना प्रदर्शन 10 दिनों के लिए बंद कर दिया। कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना ने फोन  के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया है कि वह राज्य के मुखिया सीएम डॉ.मोहन यादव से मिलकर किसानों को उनके हक की राशि दिलाने के लिए जल्द ही ठोस खत्म उठाएंगे।

क्यों परेशान हैं किसान 

इंदौर संभाग के खरगोन जिले की सनावद कृषि उपज मंडी के व्यापारी अनिल मालाकार द्वारा सनावद और खंडवा जिले के कलगभग 202 किसानों से उनकी डॉलर चने की फसल खरीदी की गई थी।फसल खरीदी के  दो महा बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक करीब 4 करोड़ 30 लख रुपए की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। सनावद के पीड़ित किसानों ने खरगोन के जिला मुख्यालय स्तर पर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय के कार्यलय के  मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन पर बैठे पीड़ित किसानों द्वारा 4 करोड़ से भी ज़्यादा की राशि का तुरंत भुगतान करने करने की मांग की, पीड़ित किसानों का आरोप है कि इसमें सनावद मंडी के व्यापारी एवं कर्मचारियों की मिली भगत है.

Leave a Comment