Morena Electic News : विद्युत की चोरी रोकने के लिये कड़े कदम अपनायें – कलेक्टर

कलेक्टर ने विद्युत विभाग की समीक्षा की

Morena Electic News : विद्युत की चोरी रोकने के लिये कड़े कदम अपनायें – कलेक्टरकलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि विद्युत विभाग के अन्तर्गत डिफॉल्डर, बड़े-बड़े बकायादारों के दुकान, प्रतिष्ठान या मैरिज गार्डन तत्काल सील करें। यह प्रयत्न करें कि विद्युत वसूली तेजी से होना चाहिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स दिया जायेगा, वसूली भी आनी चाहिये। उन्हांने कहा कि अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ उनके कनेक्शन काटे, आवश्यकता पड़ने पर डिफाल्टरों को बाउण्डओवर एवं जिला बदर के भी केस बनाये। उन्होंने कहा कि विद्युत की चोरी रोकने के लिये कड़े कदम अपनायें। अगर बिल ड्यि है तो कनेक्शन काटें। विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों को समझें, पुलिस की आवश्यकता है, तो समय से पहले अवगत करायें। पर्याप्त पुलिस फोर्स दिया जायेगा।

बैठक में डीजीएम श्री यशपाल सचदेवा, अम्बाह डीजीएम श्री पीसी तोमर, उपमहाप्रबंधक मुरैना द्वितीय श्री भोपाल शरण एवं उपमहाप्रबंधक सबलगड़ श्री राजेश तंवर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

विद्युत बकाया राशि वसूली के लिये शिविर लगाये जा

बैठक में डीजीएम श्री यशपाल सचदेवा ने बताया कि अवैध कालोनियों की सूची एवं उनमें विधुत चोरी करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली है। 50 बड़े बकायादारों की सूची भी उपलब्ध कराई जा रही है। मुरैना शहर की जोनवार बकाया राशि का विवरण तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा शासकीय विभागों पर बकाया राशि एवं अन्य उपभोक्ताओं पर बकाया राशि का विवरण भी तैयार किया जा रहा है। मुरैना शहर में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। यदि आवश्यक हो तो सैनिक कल्याण बोर्ड से और भूतपूर्व सेनिकों का सहयोग लिया जा रहा है। मुरैना शहर के अतिरिक्त जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों में विद्युत बकाया राशि वसूली के लिये शिविर लगाये जा रहे है। डिस्कनेक्शन का अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Comment