Olympics News : PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को याद दिलाई पुरानी बात अरे! तू तो लेकर आया ही नहीं………, देखेये क्या बोले नीरज चोपड़ा…………

Olympics News : ओलंपिक में भाग लेने के लये पेरिस जा रही टीम के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भाला फेकने में माहिर चैंपियन नीरज चोपड़ा से खास मांग की. मांग सुनकर ओलम्पिक में भाग लेने जा रहे नीरज ने भी मांग को पूरा करने का पक्का वादा कर दिया.

अरे! तू तो लेकर आया ही नहीं... PM मोदी ने याद दिलाई वो बात, तो शरमा गए नीरज चोपड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने के लिए जा रहे एथलीटों से बातचीत की. इस दौरान जब उन्होंने भाला फेकने में चैंपियन नीरज चोपड़ा से बात करना आरम्भ किया तो वह हसी मजाक के पूरे मूड में दिखे. जब मोदी जी ने बात करना आरम्भ किया तो नीरज चोपड़ा ने कहा, नमस्ते सर, कैसे हो आप तो .”  पीएम मोदी ने जवाब दिया- वैसे ही हूं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से चूरमा की बात करना शुरू कर दिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , चूरमा और नीरज चोपड़ा 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए नीरज से कहा,”तेरा चूरमा तो आया ही नहीं.” इसको सुनने के बाद नीरज चोपड़ा ने शर्माते हुए कहा, ” जरूर लेकर आएंगे सर. इस से पहले जब में चूरमा लेकर आया था तब वह चूरमा चीनी वाला चूरमा था.इस बार आपको  हरियाणवी का चूरमा खिलाऊंगा.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा कि मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है. तो नीरज ने वादा करते हुए कहा पक्का सर आपको माँ के हाथ का चूरमा खिलाऊंगा.

देश के प्रधानमंत्री से नीरज चोपड़ा का है पुराना वादा

हम आपको बता रहे है कि ये चूरमा का किस्सा लगभग 4 साल पुराना है.  देश के प्रधानमंत्री ने साल 2020 में टोक्यो ,जापान में ओलंपिक के विजेताओ के साथ नास्ता किया था.नास्ते के दोरान भाला फेंक में पहली बार देश के लिए गोल्ड जीत कर लाने वाले नीरज चोपड़ा के साथ चूरमा खाया था. नास्ते के दोरान प्रधानमंत्री ने नीरज से कहा था कि, ” ये तुम्हारा चूरमा तुम्हें बहुत परेशान करने वाला है.” तभी झट से नीरज ने प्रधानमंत्री से अपने घर का बना हुआ चूरमा खिलाने का वादा किया था. हो सकता है कि नीरज शायद ये बात भूल गए होंगे लेकिन पीएम मोदी कहाँ भूलने वाले थे |

क्यों मुस्कारते हुए शरमा नीरज चोपड़ा?

जब नीरज चोपड़ा इस बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले तो उनको चूरमा वाली बात याद आ गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज से पूछ लिया कि तू घर का चूरमा लेकर तो आया ही नहीं. फिर क्या था  नीरज को शायद वो पुराना वाकाया याद आ गया. उन्होंने मुस्कारते हुए कहा कि मैं आपको अपने गांव का चूरमा खिलाऊंगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने के लिए जा रहे एथलीटों से खूब हसी मजाक किया और उन्होंने खिलाद्यू में जोश भर दिया |

Leave a Comment